आगलगी से परिवार आया सडक पर

गाजीपुर – जमांनिया कोतवाली क्षेत्र के मधूमालपुर, मदनपुरा गांव में बुधवार की अल सुबह करीब अज्ञात कारणों से पक्का मकान में आग लग गई। आग की इस दुर्घटना में 50 हजार नकदी के साथ ही हजारों का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जिसमें घर गृहस्थी का सामान जल कर राख लग गया। 11 बजे अज्ञात कारणो से आग लग गयी। हंसलाल यादव पुत्र स्व बेचन यादव ने बताया कि घर पर गया श्राध्य का भंडरे के आयोजन की तेयारी जल रही थी तभी अचानक घर के एक कमरे में से धूआ निकलता दिखाई दिया और कुछ ही देर में कमरे से आग की लपटे निकलने लगी। जिस पर आस पास के लोग मौके पर जुट गये और आग पर काबू करने में लग गये। वही घटना की सूचना समाज सेवी बंटी तिवारी ने पुलिस‚ तहसील व दमकल को दी। जिस पर मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणो की मद्द से आग पर काबू पाया। इस घटना में 50 हजार रूपये नगद के साथ घर गृहस्थी का सामना जल कर राख हो गया। वही हल्का लेखपाल भरत यादव ने मौका मुआयना कर तहसील में रिर्पोट सौंपी । इस संबंध में तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि लेखपाल कि रिर्पोट के आधार पर मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply