आग ने किया कई परिवारों की गृहस्थी तबाह

गाजीपुर -मुहम्मदाबाद तहसील के सेमरा गांव में अचानक अगलगी की घटना हो गई। अभी कुछ लोग समझ ही पाते कि आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग इतनी फैल गयी कि इसके जद में आठ परिवार के रिहायशी झोपड़िया जलकर कर राख हो गई। जिसमें रखा समान जैसे खाने के लिए रखे आनाज समेत अगलगी में सबकुछ स्वाहा हो गया। इन परिवारों के पास अब खाने के लिए आनाज का दाना भी नहीं है। ऐसे में इन परिवारों के लिए ग्राम प्रधान आज के लिए आनाज उपलब्ध कराया है। घटना की जानकारी के बाद मोहम्मदाबाद के तहसीलदार, लेखपाल और कानूनगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और इस अगलगी की घटना में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार रामाश्रय ने बताया कि आगलगी की घटना से पीड़ित परिवार के नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। शासन की तरफ से जो भी सहायता देय होगी। जिला धिकारी के माध्यम से पीड़ितों को राहत देने का काम किया जाएगा। बताते चले कि इन आठ परिवारों में एक दिनानाथ की लड़की की शादी भी अगले माह में थी। शादी की पूरी तैयारी भी कर ली गई थी। जिसमें शादी के सभी सामान भी जलकर राख हो गई। वहीं अमीर चन्द की एक बाईक भी अगलगी की घटना में जल गई

Leave a Reply