आग से 150 परिवार की रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक

गाजीपुर- भांवरकोल थानाक्षेत्र के शाहपुर गाँव में सबसे पहले माला गौड़ की झोपड़ी में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने पास के ही तीन झोपड़ियों को आगोश में ले लिया। इसके बाद आग बढ़ती ही गई। आग की घटना में सुरेश की तीन, अशोक यादव की दो, वशिष्ठ यादव की दो, जयप्रकाश गौड़ की एक, रमेश गौड़ की एक, कलावती की एक, चौबे यादव की तीन, रामजी गौड़ की पांच, सुरेंद्र की पांच, मुकेश यादव की तीन, श्रीकिशुन की तीन, कन्हैया गौड़ की दो, लोरिक यादव की दो, जंगली यादव की दो, सुखारी यादव की चार, रामकरण यादव दो, बुद्धि यादव की एक, महातिम यादव की एक, तारेश्वर की एक, सुभाष यादव की एक, गुल्लू यादव की एक, उमेश यादव की एक, शैलेंद्र यादव एक, खिचड़ू यादव की दो, झगड़ू की दो, पारस यादव की दो, हरिनारायण की दो, राजाराम यादव की दो, सर्वजीत की दो, सत्या की दो, सुरेंद्र यादव की दो, इंद्रदेव यादव की दो, रमाशंकर यादव की दो, उछाहल की दो, शिव की दो, भरत यादव की दो, गुप्तेश्वर यादव की दो, बबलू यादव की दो, रामाकांत की दो, नथुनी यादव की एक, रामखचंद्र यादव, चंद्रमा, जितेंद्र यादव रामशीष यादव सहित करीब 150 परिवारों की झोपड़ी जलकर राख हो गईं। सुरेश की दो बकरियों की इसमें झुलस कर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के बाद पहुंचे एसडीएम रमेश यादव और तहसीलदार रामाश्रय मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुट गए। इस संबंध में एसडीएम रमेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। पीड़ितों की सूची भी कर्मचारियों की ओर से तैयार की जा रही

Leave a Reply