आचार संघीता लगने के भय से सुपर फास्ट हुये ,मंत्री,संत्री ,अधिकारी और अभियंता
गाजीपुर , जब से भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाई स्कूल और इंटरमिडियट परीक्षा 2017के परीक्षा कार्यक्रम पर रोक लगाया है , तब से उत्तर प्रदेश के मंत्री,विधायक, सांसद, अधिकारी और सभी निर्माण कार्य मे लगे संस्थान के अधीशासी अभियंता धुआंधर टेंडर निकाने और बांड बनाने मे लगे है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधान सभाओं के चुनाव फरवरी माह मे हो सकते है। पंजाब, मणिपुर और गोवा विधान सभा का कार्यकाल 18 मार्च2017 को समाप्त हो रहा है जबकि उत्तराखण्ड विधान सभा का कार्यकाल भी मार्च के अन्त तक हो जायेगी। उत्तर प्रदेश के विधान सभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है। आचार संघीता के भय से सभी सुपर फास्ट हो कर लोकार्पण और सिलान्यस करने मे लग गये है।