आजमगढ़-प्रेमी बना हैवान किया प्रेमिका के जिस्म के छह टुकड़े

495

आजमगढ़- शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने युवती के छह टुकडे कर 5 टुकड़े अहरौला थाना क्षेत्र के कुएं में और सर तालाब में फेंक दिया।रविवार को आजमगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रेमी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने के बाद युवती का सिर और उसके कपड़े को बरामद कर लिया। हत्या करने में शामिल आरोपी के ममेरे भाई पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया है। पश्चिम पट्टी गांव के कुएं मे 15 नवंबर की सुबह मिले लाश के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया।पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि अहरौला थाना क्षेत्र के कठही गांव का निवासी प्रिंस यादव को इसी थाना क्षेत्र की एक युवती से 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रिंस खाड़ी देश में नौकरी करने चला गया तो युवती के घर वालों ने फरवरी माह में उसकी शादी कहीं और कर दिया। शादी की जानकारी होने पर वह गांव आ गया। आरोपी उससे से साथ शादी करने का दबाव बनाने लगा तो युवती ने इंकार कर दिया। इससे नाराज प्रिंस ने अपने मामा के लड़के सर्वेश यादव निवासी अशरफपुर थाना कप्तानगंज के साथ मिलकर युवती की हत्या की साजिश रची। एसपी के अनुसार 11 नवंबर को प्रिंस यादव व सर्वेश यादव युवती को लेकर एक होटल में गए तीनों ने खाना खाया। यहां से तीनों अशरफपुर गांव चले गए। शाम को आरोपी ने गन्ने के खेत में ले जाकर युवती की गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद धारदार लोहे के बांके से शरीर को 6 टुकड़ों में काट दिया।आरोपियों ने बोरे में लाश को भरकर अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव में स्थित कुएं में फेंक दिया जब सर अशराफुल गांव के पोखरे में फेंक दिया।एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तालाब से युवती का सिर, धारदार बंका व युवती का कपड़ा भी बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार युवती के सिर और कपड़े बरामद करने के लिए आरोपी युवक को लेकर पुलिस अहरौला थाने के पश्चिम पट्टी गांव पहुंची थी। यहां पहले से छिपाकर रखे तमंचे को उठाकर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ,जबाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगने पर वह घायल हो गया। एसपी ने बताया कि प्रिंस के मामा का बेटा सर्वेश अभी फरार है उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया है।पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड में प्रिंस और सर्वेश के परिजन भी शामिल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries