आजमगढ मे हुई मौत से , गाजीपुर का प्रशासन चेता

5319

गाजीपुर-  प्रशासन भी बडा अजीब है , पहले सोता रहता है लेकिन जब दो-चार  मर जाते है तो छापे मारी और गिरफ्तारी शुर कर देता है। खैर जहरीली शराब से मरे आजमगढ मे लेकिन गाजीपुर प्रशासन ने सावधानी बस आज जम कर जगह-जगह छापेमारी किया। जिला अबकारी अधीकारी वीर अभिमन्यू ने आज छापेमारी के लिये चार टीमों का गठन किया था।  अबकारी निरीक्षक रवीनन्दन गौड के नेतृत्व मे जमानियाँ, अबकारी निरीक्षक अजित सिह  यादव के नेतृत्व मे कासिमाबाद व मुहम्मदाबाद ,सदर और करण्डा मे अबकारी निरीक्षक श्रीराम सरोज , सैदपुर मे  खुद अबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यू और मोहर सिह ने मोर्चा सम्भाला । आज की छापे मारी मे 20 लोग गिरफ्तार किये गये।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries