आजमगढ़-परिवारिक कलह से तंग विवाहिता नें किया आत्महत्या

आजमगढ़-अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी 48 वर्षीय गीता देवी पत्नी पृथ्वीराज सिंह ने परिवारिक कलह के चलते गुरुवार की दोपहर को लगभग दो बजे पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद परिजनों ने उसका शव फंदे से लटकता देख सन्न रह गए। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए। किसी ग्रामीण ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। घटना की छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत महिला के दो पुत्री व एक पुत्र हैं।पडोसियों के अनुसार परिवारीक कलह भी आत्महत्या का कारण हो सकता है।