आजमगढ़-बोलेरो के धक्के किशोरी की मौत-गाजीपुर टुड़े

आजमगढ़-कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया निवासी 16 वर्षीय बेबी प्रजापति पुत्री अजय प्रजापति अपने गांव के ही निवासी 10 वर्षीय सत्यम प्रजापति पुत्री रामकेवल प्रजापति के साथ बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे घर के सामने सड़क के पटरी पर खड़ी थी। परिजनों का कहना है कि उसी दौरान आजमगढ़ से बूढ़नपुर की ओर जा रही बोलेरो ओवरटेक करने का प्रयास किया। इससे सड़क के किनारे खड़े दोनों बच्चे बोलेरो की चपेट में आ जाने से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। दोनों को घायलावस्था में परिजन सीएचसी कोयलसा रानीपुर ले गए। वहां से रेफर कर दिए जाने पर जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई। जबकि सत्यम को परिजनों ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। किशोरी के मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृत किशोरी कक्षा दसवीं की इसी वर्ष परीक्षा दी थी। वह एक भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply