आज भिक्षाटन करेंगे रोजगार सेवक

गाजीपुर- दो वर्ष के बकाया मानदेय को लेकर तीन दिन से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे रोजगार सेवकों का आंदोलन अनवरत जारी है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि लगातार तीन दिन से ग्राम रोजगार सेवक अपनी मांगों के समर्थन में विकास भवन में धरना दे रहे हैं। लेकिन अब-तक जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। अधिकारियों के इस रवैये से ग्राम रोजगार सेवकों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि सीएम सहित जनपद स्तर के अधिकारियों को ईश्वर सद्बुद्धि दें, इसके लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ भी किया गया है। कहा कि दो वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं होने से ग्राम रोजगार सेवकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि ग्राम रोजगार सेवक विकास भवन के कार्यालयों में घूम-घूम कर भिक्षाटन कर अपना रोष व्यक्त करेंगे। जिला मंत्री राजकुमार चौबे ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक भिक्षाटन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पिंटू पांडेय, विकास यादव, राम विलास, विवेकानंद, अशोक, विजय, रामदुलार, महेंद्र, सत्येंद्र, अभिषेक, शशिकला, सुनीता मौर्या, शीला आदि मौजूद रहे। संचालन अशोक यादव ने किया। इधर धरने के तीसरे दिन विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने ग्राम रोजगार सेवकों के धरने को अपना समर्थन देते हुए राज्य संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दूबे के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवकों की ओर से आयोजित शुद्धि-बुद्धि यज्ञ में शामिल हुआ और दो वर्ष के मानदेय के भुगतान की मांग किया।

Leave a Reply