आज हर राजकीय कार्यालय में होगा कार्य बहिष्कार

गाजीपुर- कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में 29, 30 व 31 अगस्त के कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन की सफलता के पूरी ताकत लगा दी है। मंच के संयोजक अंबिका दुबे के नेतृत्व में एक जुलूस निकालकर जनपद के समस्त कार्यालय में जनसंपर्क कर विकास भवन में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील किया गया। कर्मचारी शिक्षक नेताओं ने पशुपालन विभाग, आरटीओ, कोषागार, वाणिज्य कर, नलकूप वर्कशॉप, चकबंदी, राज्य आपूर्ति, श्रम विभाग, खाद रसद, सेवायोजन, नलकूप मंडल, जल निगम, नगर पालिका, डीआरडीए, नलकूप खंड प्रथम व द्वितीय सहित जनपद के स्तरीय समस्त कार्यालय का भ्रमण करते हुए जन जागरण अभियान चलाया। इस टीम में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद मिश्रा, मिश्रीलाल, जमुना यादव, प्रवीण कुशवाहा, रामविलास, विजय यादव, चंद्रिका यादव, अशोक सिंह, खेदू शर्मा, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र पाल हीरा सिंह, रघुवर सिंह यादव, पवन पांडे, आनंद प्रकाश, प्रेम प्रकाश, सदानंद , विद्यासागर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे