आज होगी भोजपुरी अभिनेता ,पवन सिह की शादी
बलियां – भोजपुरी फिल्म अभिनेता व लोकप्रिय गायक पवन सिंह आज 6 मार्च को बलिया शहर के मिड्ठी की ज्योति सिंह के साथ, सात फेरे लेंगे । इसकी सारी तैयारी बेहद ही गुपचुप तरीके से हो रही है । आज के दिन में मिट्ठी स्थित ज्योति के घर के बाहर का माहौल देखकर कतई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि अगले कुछ घंटे में इस घर में वैवाहिक समारोह होने वाला है। शादी का कार्यक्रम घर की बजाए एक होटल में होना है , लिहाजा वहा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। एक कलाकार के रूप में पवन सिंह का अब से पहले भी बलिया में कई बार आना हुआ है ।भोजपुरी के सबसे बड़े आयोजन गड़हा महोत्सव का मंच हो या फिर शहर का कदम चौराहा या भृगुबाबा का आश्रम हो या फिर विधायक उमाशंकर सिंह की ओर से आयोजित सामूहिक शादी समारोह, अपने गीतों के बूते पवन सिंह ने हमेशा ही युवाओं को खूब झुमाया है। कई फिल्मों की शूटिंग भी उन्होंने यहां किया है, लेकिन इस बार रिल नहीं बल्कि रियल लाइफ में दूल्हा बनकर आ रहे हैं पवन सिंह।