आटो पलटा,मासूम सहित नौ घायल
गाजीपुर- गहमर स्थित मां कामाख्या मंदिर में दर्शन -पूजन के लिए ,बिहार के डुमरांव जनपद के करवनिया गांव निवासी मोहन पासी ,कामेश्वर, श्रवण ,विमलावती , सविता उसकी 5 वर्षीय पुत्री नंदिनी , कांति देवी, बलिया जनपद के बैरिया गांव निवासी रूबी व उसकी मां सुजिया देवी आटो से गहमरी स्थित मां कामाख्या मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आ रही थी । शहीद बाबा की मजार के पास सड़क खराब होने की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। आटो पलटने सभी सवार चिखने- पुकारने लगे । यह देख आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पहुंचकर उन लोगों को ऑटो से बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने 108 नंबर की एंबुलेंस सभी घायलों को भदवरा सीएचसी पर भिजवा दिया।