गाजीपुर- गाजीपुर शहर से सवारियों से भरी एक ऑटो मोहम्मदाबाद की तरफ जा रही थी और मोहम्मदाबाद की तरफ से बोलेरो गाड़ी गाजीपुर की तरफ आ रही थी।दोनों गाड़ियों में मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गौसपुर के पास आमने – सामने की टक्कर हो गई ।इस दुर्घटना मे प्रदीप कुमार नामक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मोहम्दाबाद की की तरफ से गाजीपुर आ रही बोलेरो और गाजीपुर शहर की तरफ से जा रही आटो दिलावलपुर के पास जब पहुंची तो मोहम्दाबाद की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने बोलेरो को ओवरटेक करने का प्रयास किया और दुर्घटना से बचाने के लिए बोलेरो चालक ने साम्हने से आ रहे आटो को टक्कर मार दिया। इस आमने-सामने की टक्कर मे शहीद स्मारक महिला महाविद्यालय मुहम्मदाबाद में क्लर्क के पद पर कार्यरत गाजीपुर ,आमघाट निवासी प्रदीप कुमार आयु 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयीं। आटो में बैठे घायलों सुग्रीव, राधेश्याम, गिरीश राय,सुनीता सहित आटो ड्राइवर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद मे कराया गया। बोलेरो चालक मौके पर बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया।
