आदित्यनाथ योगी के कार्यक्रम का खर्च ,क्या सरिता अग्रवाल मे जुडेगा ?
गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव मे प्रत्येक पद के प्रत्याशी के खर्च की एक सीमा निर्धारित है। चेयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए सायद 25 लाख रूपया खर्च करने की सीमा निर्धारित है। ऐसी परिस्थिति मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का गाजीपुर मे चुनाव प्रचार मे आना राजनैतिक हलकों सहित बुद्धिजीवीयों मे चर्चा का बिषय बना हुआ है कि योगी जी के कार्यक्रम पर खर्च होने वाला करोणों रूपया किस मद या प्रत्याशी के खर्च मे जोडा जायेगा ?