आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत और एक वाराणसी रेफर

गाजीपुर – भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव निवासी चालक देवेश यादव (32) ट्रक लेकर रविवार की भोर में जंगीपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे अंधऊ गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चालक देवेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रक चालक हैदराबाद निवासी यमुना (38) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया

Leave a Reply