आरक्षण मे बटवारे का फार्मूला तय, किसमें कितनी जाति और कितना % आरक्षण
लखनऊ- लगता है ओमप्रकाश राजभर की मांग उत्तर प्रदेश सरकार बहुत शीघ्र पूरा करने जा रही है।वर्षों से उत्तर प्रदेश में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण में बंटवारे की मांग को उठाकर बार-बार अपना विरोध दर्ज कराने वाले ओमप्रकाश राजभर की मांग अब पूर्ण होने के कगार पर है ।दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में बंटवारे के लिए गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी जा चुकी है । समिति ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को तीन भागों में बांटने की सिफारिश की है ।इसमें पिछड़ा ,अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा तथा इसी प्रकार प्रकार एससी आरक्षण में दलित, अति दलित , महादलित श्रेणियां बनाई गई है । पिछड़े वर्ग के 27% आरक्षण में तीनों श्रेणियों के लिए 9-9-9 % का आरक्षण दिया गया है। इसी तरह से एससी आरक्षण में 7-7-8 % आरक्षण देने की सिफारिश किया गया है।
पिछड़े वर्ग के आरक्षण में 1- पिछडा वर्ग में 12 जातिया, 2- अतिपिछड़ा वर्ग में 59 जातियां , 3-सर्वाधिक पिछड़ा में 79 जातियां है। अनुसूचित वर्ग के आरक्षण में 1- दलित वर्ग में 4 जातियां, 2-अतिदलित वर्ग में 37 जातियां , 3-महादलित वर्ग में 46 जातियों को रखा गया है।