आरटीओ ने दलालों को कैम्पस से खदेडा

गाजीपुर – वर्तमान समय में गाजीपुर के आरटीओ कार्यालय का नजारा काफी बदला -बदला सा है, पहले जहां एक – एक दलाल के पीछे 10 से 15 लोगों की भीड़ आरटीओ कार्यालय के कैंपस में पीछे- पीछे पहला करती थी , आज वह दलाल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सख्त तेवर के कारण कैंपस में कदम ही नहीं रख रहे हैं । अपनी रोजी-रोटी को डूबता हुआ देखकर एआरटीओ कार्यालय के दलाल जिसकी जहां पहुंच है वह वहां सोर्स लगा रहा है कि किसी भी तरह से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का यहां से तबादला हो या हैरान -परेशान ग्राहकों से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की नोकझोंक हो । इससे पहले होता क्या था की परिवहन कार्यालय में कोई भी कार्य बैध हो या अवैध हो बिना दलाल के माध्यम से नहीं होता था। एआरटीओ कार्यालय के बाबू भी अपने खास दलालों को चिन्हित करके रखते थे । यह दलाल जब किसी ग्राहक का लर्निंग लाईसेंस हो, लाइसेंस का रिन्यूअल हो ट्रांसफर हो मेंटेनेंस सभी कामों का एक निर्धारित फीस खुद वसूलते थे और संबंधित टेबल के बाबू को देते थे । वर्तमान में यह दलाल कुछ मीडिया कर्मियों के माध्यम से उल्टी-सीधी खबरें अखबारों में छपवा रहे हैं । न्यूज पोर्टल पर भी चला रहे हैं। लेकिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अपने पुरे तेवर में कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। अब स्थिति यह है की कोई भी दलाल कैम्पस के अन्दर जाने से डर रहा है।

Leave a Reply