आशा कार्यकर्ता की दुर्घटना मे मृत्यु

गाजीपुर- सादात के मिश्टी गांव में तेज रफ्तार ने विवाहिता को लेकर टीका लगवाने जा रही आशा कार्यकर्ता की जान ले ली। घटना के बाद विवाहिता के साथ आए युवक वाहन चालक को मारने पीटने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को मय वाहन हिरासत में ले लिया।

सादात के कुआंटी खिदिरगंज निवासिनी अनीता कश्यप (35) मिर्जापुर पीएचसी पर बतौर आशा कार्यकर्ता तैनात थीं। शनिवार की दोपहर वह कुंआटी निवासिनी विवाहिता गीता को टीका लगवाने के लिए अपने पति मूरत कुमार के बाइक से गरीब पट्टी मई स्थित उपकेंद्र पर जा रही थीं। मिश्टी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को धक्का मार दिया। इस हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि मूरत बाल-बाल गए। इसके बाद लोगों की सहायता से अनीता को लेकर भीमापार स्थित निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पकड़े गए भीमापार निवासी चार पहिया चालक सुदामा कुशवाहा को लोग मारने-पीटने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंचे सैदपुर के एसआई जगन्नाथ यादव ने शव चालक को हिरासत में लिया। बाद में पहुंचे सादात एसओ सुरेंद्र ¨सह से कागजी कार्रवाई कर उनके सुपुर्द कर दिया गया। सादात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत मूरत ने तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि चालक कपड़ा बदलकर खुद को बचाना चाह रहा है लेकिन घटना के समय ही लोगों ने उसकी व गाड़ी की फोटो भी खींच ली है। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पति बार-बार दहाड़े मारकर रो रहा था। मृतका अपने पीछे चार मासूम पुत्रियां व एक पुत्र छोड़ गई है। मृतका का भाई अस्पताल पहुंचते ही रोने लगा। ये देख सभी की आंखें भर आईं।

Leave a Reply