गाजीपुर के जिला पंचायत के चेयर मैन पद की सपथ आज आशा यादव ने ले लिया। ज्ञात ह़ो कि जिला पंचायत चेयर मैन के उप चूनाव मे आशा यादव ने सपा केही बागी धर्मदेव यादव को हराया था। आशा को कुल 58 मत तथा धर्मदेव यादव को मात्र 9 मत प्राप्त हुआ था। आज के सपथ ग्रहण मे विधायक विरेन्द्र यादव , पुर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिह, डा०नन्हकू यादव,अरूण श्रीवास्तव, सदानन्द यादव,रामधारी यादव सहित सैकडो सपा कार्यकरता मौजूद थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma