इनकी तो होली पर,बल्ले-बल्ले

गाजीपुर- होली उल्लास, उमंग और खुशीयों का त्यौहार है। कल उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के चौदह उपनिरीक्षकों को , निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया। प्रमोशन पाकर निरीक्षक बनने वालो मे करण्डा थानध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ,जंगीपुर थानध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,बहरियाबाद थानध्यक्ष शमीम अली,नोनहरा थानध्यक्ष श्याम बाबू,दुल्हपुर थानध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्या, कासिमाबाद थानध्यक्ष हिमेन्द्र सिह , नन्दगंज थानध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव , रेवतीपुर के अशोक वर्मा , भांवरकोल के थानध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा , क्राइम ब्रांच प्रभारी विपिन सिह , क्राइम ब्रांच मे उपनिरीक्षक सम्पूर्ण नन्द राय , डायल 100 के प्रभारी अखिलेश शुक्ला, पुलिस लाइन मे तैनात गौतम सिह , हुरमुजपुर चौकी प्रभारी रामबहादुर को गाजीपुर पुलिस लाइन के सभागार मे पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्टार लगा कर सम्मानित करते हुए प्रमोशन की बाधाई दिया।