इस ब्लॉक के 15 सचिवों का अप्रैल माह का बेतन रूका

गाजीपुर- शासन की विभन्नि योजनाओं के संचालन में लापरवाही और ग्राम पंचायत निधि में प्राप्त धनराशि के बिल-बाउचर का समायोजन नहीं प्राप्त होने के चलते सादात ब्लाक के 15 सचिवों का अप्रैल माह का वेतन रोक दिया गया है। एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति न होने पर वार्षिक चरित्र प्रविष्टि में प्रतिकूल अंकन करने की बीडीओ द्वारा चेतावनी दी गयी है। प्रधानमन्त्री बीमा योजना, आवास, जनधन, उज्जवला, सौभाग्य उजाला, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभन्नि महवकांक्षी योजनाओं के संचालन में सचिव स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। फलस्वरूप ब्लाक में इन योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभ से जनता वंचित रहने को विवश है। ऐसे में लापरवाह सचिवों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सन्हि ने इनका अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने बिल लिपिक सत्येंद्र को इस संबंध में आदेश नर्गित करने के साथ ही समस्त सचिवों से एक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। अन्यथा ट्रेजरी से वेतन ड्रा की प्रक्रिया को रोकते हुए इनके वार्षिक चरत्रि प्रवष्टि पर प्रतिकूल अंकन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply