ईद की खरीददारी का पैसा लेकर उचक्का फरार

गाजीपुर -सैदपुर नगर के पंजाब नेशनल बैंक में गुरुवार को बड़ा नोट देने का झांसा देकर एक उचक्के ने एक महिला का 16 हजार उड़ा दिया। पीड़िता थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी जमीला (45) अपने 17 वर्षीय बेटे साथ नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने के लिए आई थी। उसने अपने खाता से 20 हजार निकाला। कैशियर ने उसे सौ रुपए के नोटों को दिया था। बैंक के अंदर ही एक व्यक्ति जमीला से मिला। व्यक्ति ने उससे कहा कि नोटों की बड़ी संख्या से किसी बदमाश को लम्बी रकम होने का शक हो सकता है और आप परेशानी में पड़ सकती है। मुझे लेबरों को पैसा देना है, इससे फुटकर की जरूरत है। आप सौ के नोटों को मुझे देकर इसके बदल में दो हजार के नोट ले लीजिए। जमीला उचक्के के बातों में आ गई और उक्त व्यक्ति को फुटकर देने को तैयार हो गई। व्यक्ति ने दो हजार और सौ-सौ के नोट जमीला को देते हुए कहा कि यह 20 हजार है। उसके एवज में सौ-सौ के 20 हजार जमीला से लेकर चम्पत हो गया। जब जमीला ने नोटों की गिनती करना शुरु किया तो देखा सिर्फ ऊपर एक नोट दो हजार का था। गिनती किया तो पता चला कि सिर्फ चार हजार रुपए थे। उसने बैंक में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने आसपास उचक्कर की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित महिला थाना पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दिया। इस संबंध में कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।