ईद के मुकद्दस मौके पर स्कार्पियो से कुचल कर मासूम की मौत
गाजीपुर- ईद के मुकद्दस त्योहार पर शनिवार की शाम को जेवल स्थित ननिहाल मासूम को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंद दिया। घरवाले आनन फानन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दहाड़े मारते हुए घरवाले अपने बच्चे को लेकर चले गए। सैदपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी रिजवान का पांच वर्षीय मासूम बेटा आयान ईद के मौके पर परिवार संग करंडा थाना क्षेत्र के जेवल स्थित नाना नगीना के घर आया था। शाम करीब चार बजे वह घर के बाहर अपने हम उम्र बच्चों संग खेल रहा था। तभी उधर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे रौंद दिया और फरार हो गई। बच्चों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया। जब वो कुछ समझे तब देखा कि आयान खून से लथपथ वहीं गिरा पड़ा है। इसके बाद त्योहार के जश्न में डूबे घर में मातम छा गया। मां बच्चे को खून से लथपथ देखी तो बेहोश होकर गिर गई। अन्य लोग आयान को लेकर तुरंत सीएचसी पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। घरवाले पुलिस को बिना सूचना दिए शव को लेकर महमूदपुर गांव चले गए।