उच्चकों ने 10 लाख का सोना उडाया
गाजीपुर – शहर कोतवाली से सटे मिश्र बाजार में स्थित जयप्रकाश अजय कुमार सर्राफ की दुकान से दो उच्चकों ने करीब 10 लाख रुपए कीमत का सोना उड़ा दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। मिश्र बाजार में स्थित सर्राफा की दुकान में रविवार की दोपहर दुकान के मालिक विक्की अग्रहरी खुद बैठे थे करीब 1:00 बजे के लगभग दो युवक दुकान पर पहुंचे और सोने की चेन देखने लगे । दोनो कुछ देर बाद बिना कुछ खरीदे ही दुकान से चले गए। शाम को करीब 4:30 बजे दुकानदार विक्की अग्रहरि को सोने के चेनों की संख्या कम लगी , उन्होंने सोने के चेनों को तौला तो पता चला कि 300 ग्राम वजन की सोने की चेन गायब है । उन्होंने तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखा तो पैरों तले उनकी जमीन खिसक गई। सीसीटीवी फुटेज मे दोनों युवक चेन जेब में भरते दिखाई दिए । विक्की अग्रहरि ने तत्काल इसकी सूचना शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को दिया । दुकानदार के अनुसार चोरी गयी सोने की चेनो की कीमत करीब 10 लाख है। सदर कोतवाल के अनुसार फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है।