उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का पौने दो अरब आवंटित

गाजीपुर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को एमएएच इंटर कालेज में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य चेतनरायण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल कराना हमारे एजेंडे में शामिल है। इसके लिए हम लोगों की लड़ाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन का पौने दो अरब आवंटित हो गया है। जल्द यह धनराशि मिल जाएगी।उन्होंने कहा कि अगर कोई अध्यापक और कर्मचारी 62 और 65 वर्ष में अवकाश ग्रहण करता है और उसे पेंशन नहीं मिलती है तो वह नौकरी छूटने के समान है। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रयास से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी का एक अरब 70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को धनराशि भेज दी गई है। इसका भुगतान जुलाई तक करना है। उन्होंने भरोसा दिया कि शिक्षकों का वर्ष 2010 से लेकर अब तक अवशेष भुगतान के लिए संबंधित डीआईओएस को अवगत कराएं। ताकि समय से भुगतान हो सके। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के लिए प्रोत्साहन भत्ता अब विशेष प्रोत्साहन भत्ता हो गया है। उसे एक सम्मानजनक मानदेय के रूप में परिवर्तित किया जाए यह हमारी शासन से मांग है। अगर समय रहते मांगों को नहीं माना गया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक में हनुमान सिंह यादव, डा. रामबदन सिंह, रामजन्म सिंह, शिवाजी सिंह, बेचन यादव, रामजी सिंह, सलाहुद्दीन अहमद, जर्नादन सिंह, राजेश कुमार यादव, अभय मौर्या, वेदप्रकाश सिंह, सुरेंद्र राम, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, अभय नारायण यादव, राकेश सिंह, दशरथ यादव, वासदेव यादव सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। अध्यक्षता सुबच्चन सिंह यादव एवं संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया।

Leave a Reply