उत्तर प्रदेश के विधान सभा चूनाव वर्ष 2017 मे होंगे। विधान सभा चुनाव की तैयारी मे सभी राजनीति दल जोर शोर से लगे हुए है। मायवती बनाम स्वाति सिह या शिवपाल बनाम अखिलेश सब उसी का परिणाम है। बसपा की भगदड या सपा मे बर्चस्व की जंग सब विधान सभा चुनाव 2017 की माया है। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के सुत्रो के अनुसार विधान सभा का चुनाव चार चरणों मे होगा । प्रथम चरण का मतदान 2 से 3 फरवरी 2017 मे होगा। दुसरे चरण का मतदान 8 से 9 फरवरी2017 को होगा। तीसरे चरण का मतदान 15 से 16 फरवरी 2017 को होगा। चौथे चरण का मतदान 22 से 23 फरवरी 2017 को होगा ।
Play Store से हमारा एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें