उपचुनाव-अब मतदान 21 को और मतगणना 24 को

गाजीपुर- जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) के0बालाजी ने बताया है कि दिनांक 16 अगस्त, 2018 के अनुपालन में मतदान और मतगणना हेतु पूर्व में जारी समय सारिणी में आंशिक संशोधन करते हुए,
जिलाधिकारी के0बालाजी जनपद गाजीपुर ने निर्देशित किया है कि उप निर्वाचन2018 हेतु संसोधित सार्वजनिक पूर्व में निर्धारित मतदान का दिनांक व समय 17 अगस्त, 2018 के स्थान पर संसोधित मतदान का दिनांक व समय 21 अगस्त,2018 को पूर्वान्ह 7.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक तथा मतगणना का
दिनांक व समय, 20 अगस्त, 2018 के संसोधित पर मतगणना का दिनांक व समय 24
अगस्त, 2018 को पूर्वान्ह 8.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत -कसेरूआ विकास खण्ड-जखनिया व मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्राम-पंचायत -कसेरूआ में प्रधान पद हेतु मतदान एवं मतगणना का कार्य
सम्पादित कराया जाना हैं