उमर अईसने ह बहंक जाला केहु

गाजीपुर- जखनियां कस्बा के चौजा रोड से लापता 13 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने लखनऊ से बरामद किया है। बुधवार को पुलिस ने किशोरी को उसके घरवालों को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि बीते पांच अगस्त को किशोरी बगैर किसी को बताए अपने एक परिचित के यहां लखनऊ चली गई थी। तब किशोरी की मां ने उसके लापता होने की सूचना भुड़कुड़ा कोतवाली में दी थी। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि किशोरी अपने परिचित के यहां लखनऊ में है। कोतवाल जयशंकर ¨सह ने सिपाही के साथ किशोरी की मां को भेजा। वहां से किशोरी बरामद हुई और बुधवार को थाना आ गई

Leave a Reply