उ०प्र०के मुख्य सचिव का 30 लाख का हार चोरी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन को गिफ्ट मे मिले 30 लाख के हार को गुम होने का मामला धीरे-धीरे लखनऊ के सियासी गलीयारे मे गरमाता जा रहा है। 21 मई को लखनऊ के जी०पी०ओ०के पास स्थित महात्मा गाँधी पार्क मे लखनऊ के समाज सेवको सहित पुरे प्रदेश के दुर दराज से आये सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उर्वशी शर्मा ने कहा कि” मुख्य सचिव आलोक रंजन एक दागी IAS है,इस से पुर्व मुख्य सचिव जावेद उस्मानी भी एक दागी IAS था ।सरकार दागी IAS को इस लिए मुख्य सचिव बनाती हैं कि बन्दर को भय दिखा मनमाने तरीका से नचा व काम करा सके” । (सभार युनाइटेड भारत )