उ०मा०वि०करण्डा के बच्चों ने निकाला रैली, मतदान के लिये मतदाताओं को जागरू करने हेतू

गाजीपुर – लोकतंत्र के महापर्व मे मतदान से उदासीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करण्डा के बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला । रैली निकाल रहे बच्चों ने नारा दिया ” आधी रोटी खायेगें , मत देने घर से जायेंगे ” । बच्चों के साथ रैली मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करण्डा के प्राचार्य गोपाल सिह , विनोद सिह,शुनील दुबे, भानुप्रताप सिह ,संदीप सिह,विपीन सिह, राजेश्वर सिह ,अक्षवर पान्डेय , आजाद यादव ,अवनीश सिह आदि अध्यापक गण बच्चो के साथ रैली मे चल रहे थे। बच्चो की रैली विद्यालय से निकल कर लखनचन्दपुर ,बैदौली,सरयां , बसन्तपट्टी ,प्रतापपुर , करण्डा ग्राम सभा मे भ्रमण किया।