एंबुलेंस में आई खराबी, घायल की रास्ते में मौत

ग़ाज़ीपुर – एंबुलेंस वैसे तो हमेशा घायलों को समय पर इलाज मुहैया कराने वाली साबित होती है , लेकिन आज एंबुलेंस में आई खराबी की वजह से चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक युवक हो अपनी जान गवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि मुगलसराय – दानापुर रेल खंड के भदौरा गहमर के बीच स्थित बकैनिया गांव के पास शनिवार को सुबह मुगलसराय से पटना जा रही ट्रेन से गिरकर एक युवक लहूलुहान हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को तड़पता देख 108 नंबर की एंबुलेंस एवं पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन भदौरा बस स्टैंड के पास पहुंचते ही एंबुलेंस खराब हो गई। एंबुलेंस चालक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी इस के बावजूद उसे कोई सहायता ना मिलने के कारण प्राइवेट मैकेनिक के द्वारा एंबुलेंस का मरम्मत करना शुरू किया गया। करीब 2 घंटे से ऊपर मरम्मत कार्य के बाद किसी तरह एंबुलेंस से घायल को अतरौली गांव के पास रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस को हैंडओवर कर जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया। जबकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई

Leave a Reply