एक बार फिर नाबालिग से छेड-छांड

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोप है कि 13 वर्षीय लड़की शुक्रवार की शाम को गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। उसी समय गांव का ही एक युवक छेड़छाड़ करने लगा। वहां से लड़की भागकर अपने घर गई और पूरे वाकया को मां से बताने के बाद रोने लगी। यह सुनने के बाद पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो वे भड़क गए और झगड़ने लगे। तब वह थाने पहुंचकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply