एक वोट, किमत कई करोड-राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 और विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हो रहे चुनाव मे कीसी प्रत्याशी ने अन्तिम तिथि तक नाम वापस नही लिया ।अब चुनाव के लिए मतदान अनिवार्य हो गया हैं

image

अब यह जानना कफी दिलचस्प होगा कि कीस पार्टी के पास कितने वोट है। सपा 229,बसपा 80 ,भाजपा41 ,कांग्रेस29 ,रालोद 8 ,पीसपार्टी 4, कौमी एकता दल 2,नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 1, अपना दल 1 ,इत्तेहादे मिल्लत कौसिल 1 ,तृणमूल कांग्रेस 1 और निर्दलीय 6 सदस्य है। सपा के सभी 8 उम्मीदवारो को जितने के लिए 232 मतो की आवश्यकता होगी जब कि सपा के पास है 229 मत । 3 वोट की व्यवस्था सपा कैसे करेगी ?  ।भाजपा के पास कुल 41 मत है, दो उम्मीदवार है।एक उम्मीदवार होता तो 29 मत पा कर आसानी से  जिता लेती। राज्य सभा की 11 सीट पर 12 उम्मीदवार और विधान परिषद की रिक्त 13 सीट पर 14 उम्मीदवार है।ऐसे मे घोडे तो क्या गधे भी अछी किमत पा जायेगें ।

Leave a Reply