एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ, डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन

गाजीपुर- सेमरा व शिवराय का पुरा गांव के कटान पीड़ितों ने मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन के तहत सोमवार को धरना दिया। तहसील भवन के मुख्य द्वार को बंद कर पूरे दिन तहसील कर्मियों और आम लोगों का तहसील भवन के अंदर आना -जाना पूरी तरह से ठप रखा। उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव के आश्वासन पर एक सप्ताह के लिए घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन को स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उन्हें सौंपा गया। साथ ही चेताया भी गया कि यदि इस अवधि में क्षतिग्रस्त ठोकर की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुई तो दोबारा घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन तहसील मुख्यालय पर ही शुरू होगा। साथ ही आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि सेमरा गंगा तट पर चलने वाला क्रमिक धरना अनवरत जारी रहेगा

Leave a Reply