एक ही बाईक पर चार सवार, दुर्घटना में दो की मौत,दो गंभीर

गाजीपुर से बलिया की ओर जा रहे एक ही बाइक पर सवार चार युवक आला भरौली गांव के पास सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गए। चालक बिना हेलमेट के था। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए। मृतकों की तलाशी के बाद एक शव की शिनाख्त बलिया रामगढ़ के एकौनी निवासी अजय कुमार आयु 21 वर्ष के रूप में हुई है। अन्य सभी की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। जानकारों की माने तो लगभग 20 दिनों से वह पेड़ सड़क पर गिरा पड़ा था। यदि पेड़ हटाने के लिए प्रशासन पहले चेत गया होता तो शायद यह घटना नहीं होती।