एक हैंन्डपंम्प और 52 पर एफआईआर दर्ज
गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के कवलपट्टी गांव में शुक्रवार को हैंडपंप का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने 52 लोगों के खिलाफ बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
हैंडपंप से गिर रहे पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष की राजमती, सोनू, शशिमन घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष की सुनीता और अंजनी घायल हो गईं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले एक पक्ष से सौदागर ने 28 तथा दूसरे पक्ष से सुनीता ने 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष ¨सह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा सहित अन्य धाराओं में 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है।