एलआईयू इंस्पेक्टर के घर से लाखो की चोरी
犀利士
ion-style: initial; text-decoration-color: initial; text-align: left;”>मऊ -शहर कोतवाली के सहादतपुरा नई बस्ती ब्रह्मस्थान के समीप सेवानिवृत्त एलआईयू इंस्पेक्टर के घर से सोमवार की रात चोरों ने नगदी समेत पांच लाख के जेवरात उठा ले गये। बच्चे की तबियत खराब होने पर परिजन उसे लेकर आजमगढ़ में भर्ती कराये थे। सुबह घर लौटने पर कमरे और गेट का ताला खुला देख अवाक हो गये। बक्से और आलमारी टूटी हुई थी। घटना की जानकारी परिजनों ने 100 नम्बर पुलिस को दी। मौके पर आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची। पिकेट पर तैनात पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है।
आजमगढ़ निवासी व सेवानिवृत्त राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी शहर कोतवाली के सहादतपुरा नई बस्ती ब्रह्मस्थान के समीप मकान बनवाकर रहते हैं। इनका पुत्र आशुतोष त्रिपाठी का तीन साल का बच्चे शिवा की तबियत खराब होने को लेकर आजमगढ़ में भर्ती कराया था। मंगलवार की सुबह जब घर लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। भागकर जब कमरों में गया तो कमरे का भी ताला टूटा था। अंदर रखे आलमारी और बाक्स में रखे 50 हजार नगदी समेत पांच लाख के गहने गायब थे। घटना को देखकर परिजन अवाक हो गये। इसकी सूचना इन्होंने तत्काल 100 नम्बर पुलिस को दी गयी। लेकिन आधे घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसे लेकर परिजनों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा। मामले में आशुतोष त्रिपाठी ने घटना से संबंधित पुलिस को तहरीर दिया है।