एस०ओ० खानपुर लाईन हाजिर

गाजीपुर – थाना खानपुर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव साईं की तकिया के पास हुई दुर्घटना में मृत भिखारी यादव के मौत के बाद मचे बवाल को नियंत्रित करने मे लापरवाही बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थानध्यक्ष खानपुर रामकिसुन प्रसाद को लाईन हाजिर कर दिया। उस दिन हुए बवाल मे बेलहरी स्थित रामगोपाल सिंह के आवास व विद्यालय में हुई आगजनी को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीर लापरवाही माना। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भीमापार चौकी प्रभारी शैलेश सिंह यादव को खानपुर का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है तथा मरदह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को रि-सेल में। विवेचना सेल में तैनात संपूर्णानंद राय को मरदह का थाना अध्यक्ष बना दिया है।

Leave a Reply