एस०पी० के पी०आर०ओ० बने दुल्हपुर के थानध्यक्ष
गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पीआरओ रहे राजीव कुमार को दुल्हपुर का थानध्यक्ष तथा दुल्हपुर के थानाप्रभारी रहे रविभूषण मौर्या को बिबेचना सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाईन ने तैनात गौतम सिह को पुलिस अधीक्षक का पेशकार और अबतक पुलिस अधीक्षक के पेशाकार रहे उमेश यादव को पुलिस अधीक्षक का पी०आर०ओ०बानाया गया है।