ऐतिहासिक होगा सपा का 9 अगस्त का देश बनाओ,देश बचाओ सभा-डा०गौतम

गाजीपुर- पुर्व विधायक व वर्तमान मे समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश सचिव डा०राजकुमार सिह गौतम ने कहा कि ”  9 अगस्त को होने वाली सपा की देश बचाओ,देश बनाओ सभा/रैली हर मामले मे ऐतिहासिक होगी ” आज  उत्तर प्रदेश मे भले ही भाजपा की सरकार है लेकिन उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव की लोकप्रियता जैसी कल थी वैसी आज भी बरकरार है। 9 अगस्त 1942 को    बापू ने अंग्रेजो से देश की आजादी के लिये  देश वासियों को एक नरा दिया था कि ”  देशवाशियो करो या मरो ,, उसी तर्ज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 9 अगस्त को सभी समाजवादीयो का अह्वाहन किया कि देश बचाओ , देश बनाओ । अपनी बात को आगे बढाते हुए डा० गौतम ने कहा कि 9 अगस्त को जब समाजवादीयों का हुजूम सडकों पर निकलेगा तो सत्ता पक्ष को अखिलेश की लोकप्रियता का पता चल जायेगा ।

Leave a Reply