ऐसा तो होता नही, फिर भी हो गया

गाजीपुर- खानपुर थाना अंतर्गत बभनौली गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग बनवारी यादव को घडरोजों/नील गायों के झुंड ने घेरकर उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वह अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। खेतों मे चर रहे घडरोजों/ नील गायों को भगाने का प्रयास कर रहे थे । घडरोजों/ नीलगायों के झुंड ने बनवारी यादव पर चारो तरफ से घेर कर हमला कर दिया । घडरोजों/नीलगायों ने बनवारी को अपने सिंग से मारकर पेट ,जांघ आदि फाड़ दिया। जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मृतक बनवारी यादव के तीन लड़कियां व एक लड़का है । घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया । घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुचे सिधौना पुलिस चौकी के पुलिसकर्मीयों ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया

Leave a Reply