ऐसी मनबढई न देखा होगा और न सूना होगा

गाजीपुर – भदौरां बाजार में सत्यप्रकाश जायसवाल की जनरल स्टोर की दुकान है। दुकान के सामने कुछ युवक बाइक खड़ी करके कहीं चले गए। यह देख दुकानदार ने बाइक हटा दी। आरोप है कि इससे गुस्साए मनबढ़ युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार सत्यप्रकाश को मारना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचा दुकानदार का छोटा भाई गणेश और पास के ही एक दुकानदार विजयानंद जासवाल को भी मारना-पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सब्जी मंडी के पास से मारपीट में शामिल एक युवक को धर दबोचा। इधर घटना की जानकारी होते ही व्यापारी भी थाने पहुंचकर मनबढ़ युवकों को पकड़ने की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मंटू राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद तथा कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों को मेडिकल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया है

Leave a Reply