ओह! कांग्रेसी पुरे तेवर में

गाजीपुर -राफेल युद्धक विमान की डील को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी आक्रोश में है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सोमवार को गाजीपुर जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रुप से सरजू पांडे पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर मारकंडेय सिंह ने कहा कि भारत के इतिहास में रक्षा सौदे में इतना बड़ा घोटाला कभी नहीं हुआ 560 करोड़ के सौदे के बदले में 1600 करोड़ रुपए का भुगतान इसका ठोस प्रमाण है। इस हिसाब से 30 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। कांग्रेस इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग करती है ,लेकिन खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में चुप्पी साध लिए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इस मामले में मोदी सरकार की पूरी तरह से संलिप्तता है। अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद को इस मामले में ईमानदार साबित करना चाहते हैं तो उन्हें संयुक्त संसदीय समिति की जांच का सामना करना चाहिए । शहर अध्यक्ष सफीक अहमद ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार इसके पुनर्निर्माण का ठेका हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड को दी थी लेकिन केंद्र में आने के बाद मोदी सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान के पुनर्निर्माण का ठेका अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया। अनिल अंबानी की कंपनी के पास इस प्रकार के कार्य का कोई अनुभव नहीं है, जाहिर है इस सौदे में मोदी सरकार की भूमिका संदिग्ध है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घोटाले को तहसील ,ब्लाक और जिले स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर जनता के सामने लाएगी ।धरना प्रदर्शन में रविकांत राय , राजीव सिंह, अखिलेश राय, सुनील साहू, माधव कृष्ण, जय सिंह ,रामनगीना पांडे, अरविंद ,रामप्रकाश , उषा चतुर्वेदी, बटुक नारायण मिश्र , मिलिंद सिंह ,मुन्ना शर्मा, राजेश उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकरता उपस्थित थे।

Leave a Reply