औडिहार गैंगवार के सभी आरोपी दोष मुक्त
गाजीपुर- 3 अक्टूबर 2010 पुरे जनपद मे ग्राम प्रधानी का चूनाव शबाब पर था। प्रतेक उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी को पछाडने के लिये कल ,बल ,छल लगा रहा था। औडिहार ग्राम प्रधानी को प्राप्त करने के लिए दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी सपा नेता ठाकुर देवराज सिह और भाजपा नेता उदय प्रताप सिह भी आमने -साम्हने थे। दो पक्ष अपने समर्थको के साथ प्रचार करते हुए औंडिहार बाजार मे पहुच गये। आमने -साम्हने होने पर दोनो पक्ष से नारे बाजी होने लगी। इस नारेबाजी ने अचानक गोली बारी का रूप ले लीया । इस गोली बारी मे ठाकुर देवराज के पक्ष के हरिश्चन्द यादव और उदयप्रताप सिह के पक्ष से उमाशंकर सिह व तीर्थराज सिह की मृत्यु हो गयी। दोनो पक्षो से F.I.R. दर्ज कराई गयी । पुलिस ने दोनो पक्षो पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही किया । दोनो पक्ष के गवाहों के पक्ष द्रोही होने के कारण ए.डी.जे.द्वितीय श्री जगदीश कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट से दोनो पक्षो को बरी कर दिया।