और उसकी साडी बन गयी काल
गाजीपुर-सोमवार को सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास राजमार्ग 29 पर पिछले चक्के में साड़ी फसने के कारण तेज रफ्तार बाईक से गिरकर अधेड़ महिला की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को सीएचसी पहुंचाया, जहां पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नही दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बासूचक गांव निवासी लालमनी 50 वर्ष पत्नी स्व प्रेमचन्द्र प्रजापति बिते 29 अप्रैल को अपने भतीजे रामचन्द्र की शादी में खानपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव स्थित अपने मायके गई थी। सोमवार को मृतका का भतीजा रामलखन 25 पुत्र स्व घुरहू राम लालमनी को बाईक पर बैठाकर उन्हे उनके ससुराल, क्षेत्र के बासूचक पहुंचाने जा रहा था। इस दौरान क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास लालमनी की साड़ी बाईक के पिछले पहिये में फंस गई, जिससे वह तेज रफ्तार बाईक से मार्ग पर गिर गईं। मार्ग पर गिरने से लालमनी के सर पर गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही लालमनी की मौत हो गयी।