और उसे क्या पता कि मौत उसके सर पर खडी है ?

गाजीपुर – टेंट हाउस का सामान उतारते समय लोहे की पाईप से हाईटेंशन तार सटने से पिकप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रजदेपुर देहाती का है। मंगलवार की दोपहर जमलापुर निवासी संतोष कुशवाहा 24 वर्ष व नोनहरा थाना क्षेत्र के श्मशेर 25 वर्ष, राजू 23 वर्ष पिकप गाड़ी में टेंट हाउस का सामान लादकर रजदेपुर देहाती आये और सामान उतारने लगे। अचानक टेंट का लोहे का पाईप हाईटेंशन तार में सट गया जिससे तीनो युवक करंट की चपेट में आ गये जिसमें पिकप चालन संतोष की मौके पर ही मौत हो गयी और दो युवक गंभीर रूप से झुलस गये। संतोष की मौत की सूचना मिलते ही जमलापुर गांव में मातम छा गया

Leave a Reply