और उस सिरफिरे ने , उसे मार डाला

गाजीपुर – वह अपने बहन और सहेलियों के साथ उछलते-कुदते स्कूल से घर लौट रही थी ,उसके आँखों मे था कुछ कर गुजरने का सपना लेकिन गाँव के ही एक सिरफिरे युवक रंजीत ने एकतरफा प्रेम मे पागल हो कर बहुअरा ग्राम थाना दिलदारनगर की निवासी अर्चना पुत्री अनिल राम की चापड मार कर हत्या कर दिया। अर्चना कुश स्मारक बालिका विद्यालय दिलदारनगर मे कक्षा 11 की क्षात्रा थी। बहुअरा ग्राम निवासी रंजीत रावत पुत्र बिरेन्द्र रावत अर्चना से एक तरफा प्रेम करता था। अर्चना ,रंजीत के एक तरफा प्रेम व रास्ता रोकने की सिकायत अपने परिवार वालों से बता चूकी थी। अर्चना के परिवार वालो की सिकायत पर रंजीत के पिता ने रंजीत को गुजरात कमाने के लिये भेज दिया था। रंजीत एक सप्ताह पहले ही गुजरात से गांव लौटा था। पुलिस ने रंजीत को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया है।