और ओमप्रकाश राजभर का यही बाकी था ?

वाराणसी-बड़बोले राजनेता और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का पुतला अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पवन रघुवंशी के नेतृत्व में कचहरी सर्किट हाउस पर पुतला दहन किया गया और नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें चेतावनी दी और कहा कि सरकार को ऐसे जातीय भेदभाव फैलाने वाले नेता को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। बतादें की कुछ दिन पूर्व ओमप्रकाश राजभर ने यह बयान दिया था। कि यादव समाज व राजपूत समाज सबसे अधिक शराब पीने वाली जाती है, राजभर को तो सिर्फ बदनाम किया जाता है। इसी के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया। क्षत्रिय समाज ने ओमप्रकाश राजभर से यह सवाल किया की क्या सबूत है कि यादव समाज और राजपूत समाज सबसे अधिक शराब पीता है। आखिर एक उच्च पद पर बैठे राजनेता को इस तरह का बयान देना या जाति धर्म की राजनीति करना शोभा नही देता है। ऐसे मंत्री को अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही पवन रघुवंशी ने मीडिया के माध्यम से यह मांग भी रखी की कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ एसआईटी जांच होनी चाहिए, क्योंकि जो आदमी 10 साल पहले ऑटो ड्राइवर था। उसके पास आज इतनी संपत्ति कैसे हो गई। इसकी जांच होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि ऐसे नेता सिर्फ देश को बांटने का काम करते हैं। समाज को बांटने का काम करते है। यह सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करते हैं। ऐसे नेताओं के उपर देश द्रोह का मुक़दमा कायम होना चाहिए। ऐसे अवसरवादी नेताओं को जनता समय आने पर सबक जरूर सिखाती है।