और कहां पकडे गये फर्जी दरोगा ?

गाजीपुर- सादात थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में रविवार को ग्रामीणों पर रौब झाड़ने वाला तथाकथित फर्जी दरोगा पकड़ा गया। दरोगा के हावभाव से ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने उसे दबोच लिया। फर्जी दरोगा को दबोचने के बाद सरदारपुर गांव के ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर सादात थाने ले आए। वहां जब कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ किया तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम संजय राम पिता का नाम हरिकिशुन राम , ग्राम मटेहु थाना मरदह बताया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व सरदरपुर निवासी रमेश राम वाराणसी से ट्रेन से घर लौट रहे थे , उसी दौरान ट्रेन में एक वर्दी धारी दरोगा मिला। बातचीत के बाद रमेश से नजदीकियां बढ़ाने लगा । रविवार को दरोगा की वर्दी मे रमेश के घर पहुंचा। ग्रामीणों ने जब उस से पूछताछ करना शुरू किए तो वह सही जानकारी नहीं दे सका। शक होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

Leave a Reply