और कहां लापता होगया मो० कैफ

गाजीपुर- नन्दगंज थाना क्षेत्र के श्रीगंज गांव निवासी असलम खां ने बुधवार को थाना में अपने पुत्र मोहम्मद कैफ (12) के गायब होने की तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि वह 22 मई को तीसरे पहर तीन बजे नंदगंज बाजार से कुछ सामान लेने के लिये निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। उसका नाते रिश्तेदारी आदि सभी जगहों पर तलाश किया गया लेकिन कोई पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। वह सन फ्लावर कान्वेंटर स्कूल नंदगंज में कक्षा सात में पढ़ता है।